कोलकाता:भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने महिला क्रिकेटर मिताली राज को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम से बाहर रखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर किए जाने पर हैरानी नहीं जताई और कहा कि जब वह अपने करियर के चरम पर थे तब उन्हें भी इसी तरह टीम से बाहर किया गया था। वनडे टीम की कप्तान मिताली ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाए लेकिन उन्हें आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में विश्राम दिया गया और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया जिसमें भारत को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।
सौरव गांगुली ने कहा- मुझे भी बाहर कर दिया गया था
सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत की कप्तानी करने के बाद मुझे भी डगआउट में बैठना पड़ा था। जब मैंने देखा कि मिताली राज को भी बाहर किया गया है तो मैंने कहा इस ग्रुप में आपका स्वागत है।’ इस 46 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा, ‘कप्तान आपको बाहर बैठने के लिए कहते हैं तो वैसा करो। मैंने फैसलाबाद में ऐसा किया था। मैं 15 महीने तक वनडे नहीं खेला जबकि मैं संभवत वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था। जिंदगी में ऐसा होता है। कभी कभी दुनिया में आपको बाहर का रास्ता भी दिखाया जाता है। गांगुली ने हालांकि कहा कि मिताली के लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि आप सर्वश्रेष्ठ हो क्योंकि आपने कुछ अच्छा किया है। मौका फिर से आएगा।’
सौरव गांगुली ने मिताली राज को आगे बढ़ने की सलाद दी
गांगुली ने कहा, ‘मिताली राज को बाहर बैठने के लिए कहने पर मुझे निराशा नहीं हुई। मैं मैदान पर प्रतिक्रियाओं को देखकर निराश नहीं हूं। लेकिन मुझे निराशा है कि भारत सेमीफाइनल में हार गया क्योंकि मुझे लगता है कि वह आगे बढ़ सकता था। ऐसा होता है। कहा भी जाता है कि जिंदगी में कोई गारंटी नहीं है।’ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बारे में सौरव गांगुली ने कहा कि वह अब भी बड़े छक्के लगाने में सक्षम हैं और उन्हें टीम में बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह एक और चैंपियन है। विश्व टी20 में जीत के बाद पिछले 12-13 वर्षों से उनका शानदार करियर रहा। जिंदगी में आप जो भी काम कर रहे हो, जहां भी हो, आपकी जो भी उम्र है या आपके पास जितना भी अनुभव है आपको शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा अन्यथा कोई आपका स्थान ले लेगा। मैं मिताली को शुभकामना देता हूं। हम चाहते हैं कि चैंपियन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मेरा अब भी मानना है कि वह लंबे शॉट मार सकती है। वह बेजोड़ क्रिकेटर है।’
मिताली राज विवाद पर छलका सौरव गांगुली का दर्द
Leave a comment
Leave a comment