भायंदर। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या शासनश्री साध्वी श्री विद्यावतीजी ‘द्वितीय’ ठाणा 5 के सान्निध्य में जैन विद्या परीक्षा एवं जैन विद्या कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम तुलसी समवशरण तेरापंथ भवन में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर साध्वीश्री विद्यावतीजी ने कहा लाडनूं समण संस्कृति संकाय द्वारा संचालित जैन विद्या की परीक्षा का कोर्स ज्ञान का भंडार है। देश विदेश के सैकड़ों भाई बहनें जैन विद्या का सोत्साह अध्ययन करते हैं एवं परीक्षाएं देकर ज्ञानार्जन करते हैं। साध्वी प्रियंवदाजी ने कहा- अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित जैन विद्या कार्यशाला प्रतिवर्ष आयोजित होती है।
कार्यशाला के माध्यम से अध्ययन पठन पाठन एवं जिज्ञासा समाधान का क्रम भी चलता है। जैन विद्या में धर्म एवं तत्व का सार भरा होता है। अधिकाधिक भाई बहिनें इस कार्यशाला से जुड़कर ज्ञान प्राप्त करने का लक्ष्य बनायें। भायंदर जैन विद्या केन्द्रव्यवस्थापक पारस कच्छारा ने सभी का स्वागत किया एवं सभी को पुनः आगे जैन विद्या के फॉर्म भरने को कहा कुल 110 प्रमाण पत्र वितरण किए गये विज्ञउपाधिधारक श्रीमती सिमा बरलोठा व कुशम पुगलिया का मोमेंटो द्रारा सम्मान किया गया राष्ट्रीयस्तर पर मेरीट मे भाग 1 मे दुसरा स्थान प्राप्त करने पर आर्व वागरेचा का भी मोमेंटो द्रारा सम्मान किया गया अध्यक्ष भगवती भंडारी ने जैन विद्या कैसे हो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री निर्मल जी जैन मुंबई सभा के संयोजक भगवती लाल जी वागरेचा सभा मंत्री रूपसिंह गोठी, उपाध्यक्ष विजय बोकड़िया, दिनेश आच्छा, अरविंद हिंगड़, सहमंत्री विनोद डांगी, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र वागरेचा, विकास वडाला, जैन विद्या सह-केन्द्र व्यवस्थापिका लीला कच्छारा, महिला मंडल संयोजिका ममता डांगी, सहसंयोजिक उर्मिला हिंगड़ इत्यादि कई कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में मोहनलालजी हस्तिमलजी जितेन्द्र दिलीप, शुभम, चोरडिया रहे।
इन दोनों परीक्षाओं में विशेष योग्यता अर्जित करने वाले एवं उत्तीर्ण होने वाले भाई बहिनों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया गया। कुशल संचालन परेश भंडारी ने किया। समाचार मीडिया प्रभारी भूपेंद्र वागरेचा ने दिए।
– पारस कच्छारा, भायंदर
भायंदर में जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment