सिडनी:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने कप्तान विराट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को छह विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। 165 रन की चुनौती का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली 61 रन बनाकर जबकि दिनेश कार्तिक 22 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डार्सी शॉर्ट (33) ने बनाए, वहीं क्रुणाल पांड्या ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
Leave a comment
Leave a comment