कोटबस:भारतीय जिम्नैस्ट दीपा कर्मकार ने जर्मनी के कोटबस में चल रहे कलात्मक जिम्नैस्टिक विश्व कप के तीसरे दिन वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांसे का तमगा हासिल किया। उन्होंने क्वॉलिफिकेशन में 16 जिम्नैस्टों में छठे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को रजत पदक मिला।
दीपा ने तुर्की में जुलाई में हुए कलात्मक जिम्नैस्टिक विश्व चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता था। घुटने की चोट के कारण वह एशियाई खेलों में वॉल्ट फाइनल नहीं खेल सकी थी। बैलेंस बीम वर्ग में दीपा का स्कोर 11.066 रहा था और वह 23वें स्थान पर रहीं।
पुरुषों के वर्ग में राकेश पात्रा पैरलल बार क्वॉलिफिकेशन में 13,033 (5.3 + 7.733) स्कोर के साथ 29 जिम्नैस्टों के बीच 16वें स्थान पर रहे। पुरुष वॉल्ट के क्वालीफिकेशन दौर में आशीष कुमार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 12.866 अंक लेकर 27 जिम्नैस्टों के बीच 23वें स्थान पर रहे। अरुणा रेड्डी पहले दिन घुटने में लगी चोट के कारण फ्लोर स्पर्धा में भाग नहीं ले पायी।
Gymnastics World Cup: दीपा कर्मकार ने वॉल्ट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
Leave a comment
Leave a comment