श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां चल रही मुठभेड़ में जवानों ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के यहां छुपे होने की सूचना के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन अब भी जारी है। शोपियां जिले के कपरान बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अब भी जारी है।