मुंबई। तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई के द्ववारा मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन दादर तेरापंथ भवन में हुआ। प्रचार मंत्री अलका मेहता ने जानकारी देते हुए बताया – महामंत्रोच्चार के साथ संगोष्ठी की शुरुआत हुई। मंत्री श्वेताजी सुराणा ने गत मिनट्स का वाचन किया , जिसे सभी सदस्यों द्ववारा सर्व सहमति से पारित किया गया। मुंबई अध्यक्षा जयश्रीजी बडाला द्वारा गत 4 महीनों में ऐतिहासिक कार्यक्रम सृजन के लिए दक्षिण मुम्बई , वार्षिक अधिवेशन के लिए वाशी की टीम का , श्रीउत्सव की सफलता के लिए अनिताजी धारीवाल व थाने महिला मंडल की सराहना करते हुए सभी के सहयोग की प्रशंसा की एवं आगे और अधिक उत्साह के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा दी। पूर्वाध्यक्ष स्व.श्रीमती सुशीलाजी बिनाकिया को एक लोग्गस का ध्यान कर महिला मंडल द्ववारा हार्दिक श्रदांजलि दी गई।
कन्यामण्डल को आध्यात्मिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान के लिए बधाई दी। कन्यामण्डल ने आगामी 9/10/11 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम – एक रियलिटी शो “जीना उसी का नाम ” की रूपरेखा महिला मंडल के सामने रखी व कार्यक्रम कांदिवली तेरापंथ भवन में करने का निश्चय किया । आशाजी बाफना ने कार्यक्रम में योगदान देने की स्वीकृति दी । मुम्बई के अतिरिक्त बाहरी क्षेत्र से भी कन्याओं को जोड़ने का सुजाव दिया गया। जैन स्कोलर से बहनों को जुड़ने की प्रेरणा दी गई । जनवरी में मुम्बई स्तरीय साध्वीश्री कनकप्रभाजी द्वारा “गीत में निर्माण के” गीतों की प्रतियोगिता होगी । पहले क्षेत्रीय लेवल पर फिर जोनल लेवल पर सिलेक्ट कर फाइनल में जाएंगे। कन्यामण्डल की टीम की भी सहभागिता रहेगी । गीतिका के चयन हेतु भारतीजी सेठिया के साथ सुमनजी मेहता को जिम्मेदारी सौपीं गयी । फरवरी माह में ” कैन्सर केअर अवेर्नेस कैम्प ” का आयोजन किया जाएगा । ” wall of kindness ” प्रोजेक्ट में कन्यामण्डल के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी । 8 मार्च ” महिला दिवस को शिखर वार्ता के रूप में सभी अपने अपने क्षेत्रों से ऐसी महिलाओं को नॉमिनेट करें जो किसी भी क्षेत्र में महारथ हांसिल करके भी समाज मे अपना योगदान दे रही हो।
जयश्री जी ने योजना प्रभारियों से भी निवेदन किया कि कन्या सुरक्षा सर्किल का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये जाए ताकि 8 मार्च को उद्घाटन कर सके । अप्रैल माह में डिजिटल वर्कशॉप आयोजन करने का विचार किया गया । नववधू सम्मेलन के आयोजन पर भी विचार विमर्श हुआ । संगोष्ठी के सभी उद्देश्य को सदन द्ववारा सराहा गया व सभी ने अपने योगदान देने की स्वीकृति प्रदान की । सहमंत्री स्वीटी जी लोढा ने सभी का आभार ज्ञापन किया । संगोष्ठी में abtmm से कार्यकारणी सदस्य , मुम्बई महिला मंडल से कार्यकारणी सदस्य , कन्यामण्डल प्रभारी , कन्यामण्डल संयोजिका एवं सहसयोजिका , विशेष सहयोगी टीम , क्ष्रेत्र से संयोजिका व सहसयोजिका बहनों की सहभागिता रही ।
तेरापंथ महिला मंडल मुंबई की संगोष्ठी दादर में संपन्न
Leave a comment
Leave a comment