वाशी। आचार्य श्री महाश्रमणजी की आज्ञानुवर्ती शिस्या शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखा जी ठाणा 5 के चातुर्मास की परिपूर्णता पर वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में मंगल भावना समारोह रखा गया है। साध्वी जिनरेखा जी ने कहा वाशी के समस्त धर्मानुरागी परिवार के साथ साथ सहगामी क्षेत्रो तुर्भे, कोपर खेरने, घनसोली, एरोली,सानपाड़ा, नेरुल,सी वुड, सीबीडी बेलापुर ,खारघर ,कामोटे, कलंबोली ,पनवेल, उरण, मानखुर्द ,गोवन्डी ,चेम्बूर के सभी परिवारों ने अच्छी सेवा की सभा के मंत्री दिनेश हिरन ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि मुंबई के अन्य क्षेत्रो से भी श्रावक श्राविकाओं का आना जाना लगा रहा। गायिका आकांशा और चुनोती नाहर ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
जैन शासन और भैक्षवशासन के अनेक साधु साध्वियो का आध्यात्मिक मिलन इस वर्ष वाशी की पावन धरा पर हुआ। ते यू प् पूर्व अध्यक्ष पवन परमार ने मंगल भावना पर कहा कि जब घर का कोई सदस्य दूर जाता है, तो अश्रुओं से आँखे भर जाती है। इसी तरह साध्वी श्री जी का वाशी चातुर्मास के प्रवास से हम सभी वाशी नवी मुंबई वासियों के ह्रदय के तार मजबूती से आध्यत्मिक आत्मीयता से जुड गए। महिला मंडल संयोजिका वनिता बाफना ने कहा कि साध्वी श्री जी की प्रेरणा से वाशी में राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रम हुए, सह संयोजीका रेखा कोठारी और महिला मंडल ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। डॉक्टर करमाकर का सन्मान उपासक विनोद बाफना ने किया।
इस वर्ष साध्वी श्री जी की प्रेरणा से अनेक तपस्याएं हुई जिसमें अठाई से मासखमंण तक के तपस्वियों का सम्मान किया गया। जिसमें वाशी सभा अध्यक्ष सम्पत लाल वागरेचा, मंत्री दिनेश हिरण, वरिष्ठ उपासक सोहनलाल कोठारी ,भा जै म म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना ,टी पी एफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवंत चोरडिया, तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के मंत्री कमलेश बोहरा, मुम्बई अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेश चौधरी, मंत्री चेतन कोठारी, महासभा सदस्य तनसुख चोरडिया, महावीर कोठारी, आचार्य भिक्षु समाधी स्थल संस्थान सिरियारी के कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी , शांतिलाल मेहता, अमृत कांठेड़, अनिल सिंघवी, सुरेश बाफना, अरविन्द चोरडिया, सुनील बोहरा, नीरज बम्ब ,सुशिल मेडतवाल, सुधांशू चंडालिया, प्रसन्न पामेचा,चिराग आच्छा, मंगल सियाल, रा म म सदस्या निर्मला चंडालिया, गीता चपलोत ,सीमा मेहता, संध्या कोठारी ,ते यू प् अध्यक्ष रंजीत कांठेड़, मंत्री अर्जुन सोनी ने किया। विमल सोनी,महेंद्र तातेड़,मदन जी मोदी,प्रकाश बोहरा की भी उपस्तिथि थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र बाफना ,राजू कावड़िया, पंकज चंडालिया, राकेश चंडालिया, प्रवीण चोरडिया, प्रकाश संचेती ,हरीश गाड़िया ,अमित आंचलिया, नितेश बाफना, राहुल चोरडिया, और किशोर मंडल के कार्यकर्त्ता सक्रीय रहे। मंच संचालन अध्यक्ष रंजीत खाटेड और पवन परमार ने किया। यह जानकारी मंत्री अर्जुन सोनी ने दी।
साध्वी श्री जिनरेखा जी का मंगल भावना समारोह वाशी में
Leave a comment
Leave a comment