छतरपुर:मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव आखिरी दौर में प्रवेश कर रहा है। जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है बीजेपी के उत्साह बढ़ रहा है और कांग्रेस का कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब वहां सरकार बनाने के सपने नहीं है, वहां कॉन किसकी जमानत बचाएगी ये चिंता का विषय है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बैँकों की तिजोरी खाली कर दी गई और हमने बैंकों के दरवाजे खाले। बैंकों के ये दरवाजे धन्नासेठों के लिए बल्कि देश के नौजवानों के लिए खोले हैं और बिना गारंटी के एक करोड़ के लोन की योजना बनाई। अब तक मुद्रा योजना के तहत साढ़े 14 करोड़़ लोन को मंजूरी मिल चुकी है।
पीएम ने कहा कि देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कंफ्यूज है और उनकी पार्टी फ्यूज है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं। हम देश के नौजवान को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं, एम्पावरमेंट करना चाहते हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाए।
सोने की चम्मच लेकर पैदा लोगों के दिमाग कंफ्यूज, उनकी पार्टी फ्यूज: पीएम मोदी
Leave a comment
Leave a comment