नई दिल्ली:हाल ही में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चालू हुए सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार दूसरे दिन भी एक हादसा हो गया है। बाइक फिसलने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक व्यक्ति का नाम शंकर (24 साल) बताया जा रहा है, जो कि गाजियाबाद का रहने वाला था और गाजियाबाद जा रहा था। बिग बाजार में सेल्समैन के रूप में कार्यरत शंकर की तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर फिसल गई। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार को भी हुआ था, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।
शुक्रवार को हुए हादसे में हुई थी दो की मौत
इसी महीने शुरू हुए सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह पहला दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे में बाइक सवार डॉक्टर समेत दो की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ा, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 23 वर्षीय डॉ. सत्य विजय शंकरन और 20 वर्षीय चंद्र शेखर शर्मा के रूप में हुई थी। दिल्ली के देवली गांव निवासी चंद्र शेखर शर्मा हिंदू राव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र थे। जबकि रांची के डॉ. सत्य विजय शंकरन इंटर्नशिप कर रहे थे। दोनों हॉस्टल में ही रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उस्मानपुर से तिमारपुर की ओर लौटते समय उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण दोनों उछलकर पुल से करीब 50 फीट नीचे जमीन पर जा गिरे। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी थी। पुलिस दोनों को ट्रॉमा सेंटर लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया थी।
सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार दूसरे दिन हादसा
Leave a comment
Leave a comment