मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती आगम मनीषी प्रो. मुनिश्री महेन्द्रकु मारजी व ठाणा 5 के द्विवर्षीय चातुर्मास की परिपूर्णता मुनिश्री डॉ अभिजित कुमारजी व मुनिश्री जागृतकुमारजी के सानिध्य में मंगल भावना समारोह
ता.23-11-2018,शुक्रवार सुबह 9 से तेरापंथ भवन, ठाणे में हुआ। मुनिश्री जी के प्रथम चातुर्मास 2017 और द्वितीय चातुर्मास 2018 के 17 महीने (2 महीने वागले एस्टेट) किस तरह जादुई स्पर्श से बीत गये पता ही नही चला। मुनिश्री जी के लिए ठाणे का तेरापंथ भवन स्वास्थ्य की दृस्टि से बहुत ही साताकारी रहा।
ठाणे के समस्त धर्मानुरागी परिवार ही नही बल्कि सहगामी क्षेत्रो उल्हासनगर, डोम्बिवली, मुंब्रा,भिवंडी, ऐरोली, मुलुंड, भांडुप, कांजुरमार्ग, विक्रोली यहाँ से भी तेरापंथ समाज का बहुत सहयोग रहा और सभी ने आध्यात्मिक धर्म लाभ लिया।मुंबई के अन्य छेत्रो से भी श्रावको का आना जाना लगा रहा। जब घर का कोई सदस्य लंबे अर्से के लिये दूर जाता है, तो अश्रुओं से आँखे भर जाती है।इसी तरह मुनिश्री जी का ठाणे में द्वि चातुर्मासिक (17 महीने) के प्रवास से हम सभी ठाणे वासियों के ह्रदय के तार मजबूती से आत्मीयता से ऐसे जुड़ गए कि मुनिश्री जी के विहार का शब्द सुनकर श्रावक समाज के चक्षु भावभीने हो गए।
समारोह का संचालन ठाणे सभा के मंत्री जितेंद्रजी बरलोटा ने किया। मुनिश्री अभिजित कुमारजी ने कहा कि यह विदाई नही यह चातुर्मासिक परिपूर्णता पर एक स्थान परिवर्तन का महत्वपूर्ण कार्य है, जिस पूर्ण करना हमारा कर्तव्य है, हम तो श्रावकगण से हमेशा जुड़े रहेंगे,पर जागरूकता बनाये रखना श्रावक समाज की जिम्मेदारी है। निवर्तमान सभाध्यक्ष निर्मलजी श्रीश्रीमाल,सभाध्यक्ष देविलालजी श्रीश्रीमाल, कन्यालालजी चंडालिया, ललितजी कोठारी, डॉ सुंदरजी इटोदिया, रमेशजी सोनी, लक्ष्मीलाल जी सिंघवी, अरुण जी ढेलरिया, अशोकजी इटोदिया, नरेशजी बाफना, राजेशजी बाफना, संदीपजी रांका, विमलजी गादिया, रानीबाई श्रीश्रीमाल, प्रतिभाजी चोपड़ा, वनिताजी मेहता, उमराव जी सेठिया, यशा भंसाली, चेतना बाफना और भी कई ठाणे- मुलुंड के श्रावको ने अपने वक्तव्य और गीतिका के माध्यम से मंगलभावना की प्रस्तुति दी। सभी ने पुनः मुनिश्री जी को ठाणे पधारने का आग्रह किया।
श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के निर्मलजी श्रीश्रीमाल और तेरापंथी सभा के अध्यक्ष देविलालजी श्रीश्रीमाल, मंत्री जितेंद्रजी बरलोटा, कोषाध्यक्ष महेन्द्रजी पुनमिया के द्वारा डॉ मदनजी मोदी का अभिनंदन घरेलू चिकित्सा का त्रिदिवसीय कार्यशाला हेतु और चातुर्मास में विशिष्ट सेवा हेतु नवरतनजी दुग्गड़, हसमुख श्रीश्रीमाल, विनोदजी कोठारी और कमलेशजी दुग्गड़ का अभिनंदन किया गया। इस मंगलभावना के कार्यक्रम में समस्त ठाणे व सहगामी छेत्रो श्रावकगणो पूरी उपस्थिति रही।
ठाणे में हुआ चातुर्मासिक मंगलभावना समारोह
Leave a comment
Leave a comment