मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई के तत्वावधान में डोंबीवली महिला मंडल ने आज स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में लगभग 38 बहनों की गरिमामयी उपस्थिती ने सामूहिक प्रतिक्रमण की साधना कर चौरासी लाख जीवयोनि से खमतखामणा की गुरुदेव व समस्त साधु साध्वीवृंद से खमतखामणा की मंडल सयोजिका सरोज सिघंवी ने सम्पूर्ण महिला मंडल से खमतखामणा किया।
सभी से बैच लिये गए। मिच्छामि दुक्कडम के गीत का संगान किया।
चातुर्मासिक पक्खी प्रतिक्रमण
Leave a comment
Leave a comment