कोटबस: भारतीय जिम्नैस्ट दीपा कर्मकार जर्मनी के कोटबस में चल रहे कलात्मक जिम्नैस्टिक विश्व कप के वॉल्ट फाइनल्स में जगह बनाने में सफल रहीं लेकिन बी. अरुणा के घुटने में चोट लग गई जिससे उनके अभियान का निराशाजनक अंत हुआ। एशियाई खेलों में चोट से जूझने वालीं दीपा ने 14.100 का स्कोर बनाया और क्वॉलिफिकेशन में 16 जिम्नैस्टों के बीच छठे स्थान पर रहीं।
मेलबर्न विश्व कप में महिलाओं की व्यक्तिगत वॉल्ट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं अरुणा पहले वॉल्ट के दौरान ही चोटिल हो गईं और उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। भारतीय जिम्नैस्टिक महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज अहमद भाटी ने कहा, ‘अरुणा अधिक कठिनाई वाले वॉल्ट पर प्रदर्शन करने वाली थीं। अभ्यास के समय वह काफी आश्वस्त दिख रही थीं लेकिन प्रतियोगिता के दौरान वह जल्दी नीचे आ गईं जिससे उनका घुटना चोटिल हो गया। इससे वह दूसरा वॉल्ट नहीं कर पाईं। उनका आज एमआरआई किया जाएगा।’
भारतीय पुरुष जिम्नास्टों में राकेश पात्रा ने रिंग्स में 14.000 अंक बनाए और वह 29 खिलाड़ियों के बीच 14वें स्थान पर रहे। आशीष कुमार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए और 13.200 के स्कोर के साथ 37 जिम्नैस्टों के बीच 24वें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दीपा बीम, राकेश पैरलल बार्स और आशीष वॉल्ट पर प्रदर्शन करेंगे। कोटबस प्रतियोगिता ओलंपिक 2020 के लिए आठ स्पर्धाओं की क्वॉलिफाइंग प्रणाली का हिस्सा है, जिसमें जिम्नैस्ट अपने तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर के आधार पर क्वॉलिफाइ करेगा।
जिम्नैस्टिक वर्ल्ड कप: दीपा वॉल्ट फाइनल में
Leave a comment
Leave a comment