भोपाल:मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। नवजोत ने भोपाल में कहा कि 2014 की लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई है, ज़हर बन गई है। केन्द्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं।
पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने वाले प्रस्तावित करतारपुर गलियारा को बनाये जाने की सिख समुदाय की लम्बे समय से लंबित मांग अंतत: पूरी हो सकती है क्योंकि दोनों देशों ने अपने अपने क्षेत्रों में गलियारा बनाने की घोषणा की है।
पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिये पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से गलियारे के निर्माण के केन्द्र के फैसले का पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वो गले मिलना रंगा लाया है। वो 15-16 करोड़ लोगों के लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी।
वहीं भारत ने पाकिस्तान सरकार से कड़ा विरोध दर्ज करवाया है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा यात्रा की अग्रिम अनुमति दिए जाने के बावजूद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों को परेशान किया गया तथा भारतीय तीर्थयात्रियों को 21 व 22 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब तथा गुरुद्वारा सच्चा सौदा तक नहीं जाने दिया गया।
पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से गलियारे के निर्माण के केन्द्र के फैसले पर सिद्धू ने एक ट्वीट कर कहा था, “केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उठाए गए इस बेहतरीन कदम का मैं स्वागत करता हूं, यह 12 करोड़ ‘नानक नाम लेवाओं के लिए खुशी की बात है। यह दोनों देशों को जोड़ेगा, नफरत को कम करेगा और घाव पर मरहम का काम करेगा।”
सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”मैं तहे दिल से भारत सरकार को धन्यवाद करना चाहता हूं और इस कदम की प्रशंसा करता हूं! मैं पाकिस्तान के माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान साहब को करतारपुर साहिब गलियारा शुरू करने के लिये ऐसा ही कदम उठाने और सार्वभौम भाईचारे एवं विश्व में शांति के बाबा नानक के संदेश को प्रसारित करने का अनुरोध करता हूं।
मध्यप्रदेश विधानसभा में चुनाव प्रचार के उद्देश्य से सिद्धू इस वक्त राज्य में हैं। पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे तक सिख श्रद्धालुओं को सुलभ रास्ता उपलब्ध कराने के लिये केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को करतारपुर गलियारे के निर्माण एवं विकास का एक प्रस्ताव पारित किया।
2014 की लहर अब आम आदमी के लिए कहर बन गई: नवजोत सिंह सिद्धू
Leave a comment
Leave a comment