इस्लामाबाद:ईशनिंदा के आरोप में अदालत की ओर से बरी की गई ईसाई महिला आसिया बीबी और उनके परिजन अब भी खौफ के साये में जी रहे हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक आसिया बीबी के परिजनों का कहना है कि इस्लामिक कट्टरवादी उनकी हत्या करने के लिए पीछा कर रहे हैं। कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किए जाने के आरोप में आसिया बीबी को 8 साल के लिए जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी।
तीन सप्ताह पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आसिया बीबी को रिहा किया था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के हंगामे के बाद उन्हें ऐहतियातन हिरासत में रखा गया। मुस्लिम कट्टरपंथी आसिया बीबी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आसिया ही नहीं उनके परिजन भी इतने डरे हुए हैं कि छिपते घूम रहे हैं।
इस्लामिक कट्टरपंथी आसिया बीबी और उनके परिजनों की तस्वीरें लेकर दरवाजे-दरवाजे घूम रहे हैं। यहां तक कि आसिया बीबी को कानूनी सहायता मुहैया कराने वाली टीम भी खतरे में है। स्पेन, फ्रांस और कनाडा समेत कई देशों ने आसिया बीबी और उनकी मदद करने वाले लोगों को शरण देने की बात कही है।
2010 से ही आसिया बीबी की मदद करने वाले ब्रिटेन के जॉन पॉन्टिफेक्स का कहना है कि आसिया और उनका परिवार गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘उन्होंने हमें बताया है कि कट्टरपंथी उनके पड़ोस में घर-घर जाकर तस्वीरें दिखाकर लोगों से उनके बारे में पूछ रहे हैं।’
इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आसिया बीबी
Leave a comment
Leave a comment