नई दिल्ली:भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने AIBA महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। इस तरह से मैरीकॉम ने बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठा गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को और पुख्ता कर लिया है। दिल्ली में मैरीकॉम ने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मैरीकॉम की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही, लेकिन रिंग में वो अपने अनुभव के दम पर शानदार से लड़ीं और जीत दर्ज की। पहला राउंड मैरीकॉम ने जीता, जिसके बाद दूसरे राउंड में किम ह्यांग काफी आक्रामक हो गईं। मैरीकॉम ने सफलतापूर्वक अपने पंच डिफेंड किए और किम ह्यांग को हार के लिए विवश किया।
इससे पहले मैरीकॉम बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। मैरीकॉम ने कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का कर लिया है, लेकिन देश उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है। अगर वो गोल्ड मेडल जीत लेती हैं, तो ये ऐतिहासिक मौका होगा। आखिरी बार उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2010 में गोल्ड मेडल जीता था, तब भी उन्होंने 48 किलो वर्ग में ही गोल्ड हासिल किया था।
मैरीकॉम फाइनल में, गोल्ड की उम्मीद बढ़ी
Leave a comment
Leave a comment