मुंबई। लखारा समाज की आराध्य देवी श्री चैनामाता कुशलामाता का तृतीय वार्षिक उत्सव उत्तर शिव नाका (मुंब्रा) में स्थित मंदिर पर बडे ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्तिक सूद छठ /सातम को पडने वाले इस महोत्सव के रात्रि जागरण में भजन गायक प्रकाश लखारा (सूरत) तथा उनकी टीम ने देवी के भजनो का समा बांध कर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया देवी के यहां लगी बोलियों में भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं का भी उत्साह देखने लायक था भव्य कलश पाने के लिए बढ चढ कर बोलियाँ लगायी गयी
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र एवम विभिन्न राज्य से पधारे हुए अतिथियों व भामाशाहो का स्वागत पगड़ी दुपट्टे पहनाकर और माता जी की छवि (तस्वीर) देकर किया गया सभी समाज बंधुओं और भक्तजनों को माता जी के छवि रूप की तस्वीरें प्रदान की गई।
सुबह जब माता जी की पालकी निकाली गई तो भव्य कलश शोभायात्रा की भव्यता देखने लायक थी ।शोभायात्रा में बच्चे महिलाएं और युवाओं ने ढोल व डीजे की धुन पर जोशीले अंदाज में थिरक कर आनंद उठाया।
कार्यक्रम मे अशोक जी चौहान डोंबिवली नाडोल अंबालाल जी भाटी ईश्वर जी भाटी जिगर जी भाटी पूना जी भाटी हिम्मत जी भाटी घनश्याम जी भाटी भंवर लाल जी बांगड़ी आमेट लोढ़ा हवन भगवती लाल जी बांगड़ी चेतन जी कछवा गोरेगांव एबली कार्यकर्ता छगन जी चौहान दिवा संपत जी राठौड़ डोंबिवली राजेश जी कच्छावा मालाड सुभाष जी विरार शांतिलाल जी झाडोली विरार राजेश जी मलाड मालवानी कमलेश जी केतु निया रामदयाल जी लुणावा अशोक जी सोलंकी आऊवा सूरजमल जी लुणावा विजय जी सोलंकी देवली आउवा पुखराज जी थाना दिवेर चेतन जी दिलीप जी दिवेर थाना देवीलाल जी थाना गोवर्धन लाल जी थाना रघुनाथ जी थाना प्रह्लाद जी कलंबोली प्यार जी भाटी साकीनाका भेरुलाल जी कछवा जोगेश्वरी ललित जी जोगेश्वरी कांतिलाल जी चौहान थाना भगवती लाल जी राठौड़ डोंबिवली श्री लाल जी चौहान दिवा सुरेश जी दिवा भंवर लाल जी सोलंकी घाटकोपर भेरुलाल जी घाटकोपर ने जागरण पर आकर दर्शन लाभ लिया और पालकी यात्रा कलश यात्रा जुलूस में पधार कर धर्म लाभ लिया।
लखारा समाज का तृतीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
Leave a comment
Leave a comment