अमृतसर:पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर विस्फोट केस सुलझा लेना का दावा किया है। अमरिंदर ने बुधवार को कहा कि अमृतसर के राजसांसी में 18 नवंबर को निरंकारी भवन में जो हैंड ग्रेनेड फेंका गया था वह पाकिस्तान का बना हुआ था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब सीएम ने धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले को 72 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमरिंदर ने इसे एक साम्प्रदायिक घटना होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि इसका सीधा संबंध पाकिस्तान से है।
केस सुलझाने का दावा
अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर ब्लास्ट एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है जबकि एक की पहचान कर ली गई है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि इस घटना में शामिल एक आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स का नाम 26 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह है। जबकि, दूसरे शख्स की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उसका नाम अवतार सिंह है।
‘वह एक आसान टारगेट था’
अमरिंदर ने कहा कि यह कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है। यह पूरी तरह आतंकवाद का केस है। उसे निशाना बनाया गया क्योंकि उसे आसानी से निशाना बनाया जा सकता था। इससे पहले, अन्य संगठनों पर हमले की हमें सूचना मिली थी और उससे पहले हमने एहतियाती कदम उठाया और उसे रोका जा सका।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई काफी सक्रिय रही है। अमरिंदर सिंह ने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पाक में बने ग्रेनेड का इस विस्फोट में इस्तेमाल किया गया।
गौरतलब है कि अमृतसर के राजासांसी के गांव अदलीवाल में निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग घायल हुए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार दो लड़कों ने भवन के अंदर बम फेंका और वहां से भाग गए। दोनों ही लड़कों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
अमृतसर ब्लास्ट केस सुलझा,पाक में बने ग्रेनेड का हुआ इस्तेमाल:अमरिंदर सिंह
Leave a comment
Leave a comment