मुम्बई (भांडुप)। मेवाड़ केशरी नाकोडा तीर्थोद्वारक हिमाचल सूरीश्वर मा.सा. की 32 वी पुण्यतिथि के अवसर पर मुनिराज केवलपूर्ण विजयजी मा.सा.ने अपने व्याख्यान में कहा सच्ची पुण्य तिथि तभी सार्थक होगी, जब अपने गुरु के प्रति अपनी संतान को अर्पित करके जिनशाशन की सेवा में समर्पित करना सच्ची सार्थक पुण्य तिथि होगी।
मेवाड़ केशरी भांडुप में गुरु वंदना एवम लाभार्थी परिवार के हाथों दिप प्रज्वलित के साथ शुरू हुई पुण्यतिथी का आयोजन श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मुंबई अखिल वोराट जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूज संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रोग्राम में विशेष महिला मंडल कन्या मण्डल ओर छोटी बालिकाओं द्वारा सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी गई।
मानषी सुरेश पामेचा ने अपने अथक प्रयास से बालिकाओं को गुरुदेव पर सुंदर नाटक गुरुभक्ति एवम सभी सेकड़ो गुरुभक्तों को सामूहिक अपने अपने हाथों में दीपक लेकर गुरु आरती का सुंदर मनमोहक नजारा प्रस्तुत कर गुरुभक्तों का मन मोह लिया। लीना किशन सिंघवी, विनोद कोठारी, मनोहर सिसोदिया की मधुर गुरु भक्ति से सभी गुरुभक्त झूम उठे मेवाड़, मारवाड़, गोडवाड़ के सेकड़ो की संख्या में गुरु भक्त गुणानुवाद सभा मे सिरकत हुए विशेष लाभार्थी परिवार छगनीबाई वक्तावरमल पामेचा परिवार झालो की मंदार, रूपा बेन गणेशमल बाफना परिवार चारभुजा, मोहनी देवी मगन लाल कोठारी परिवार झिलवाडा, चंद्रा बाई चादमलं सिंघवी परिवार मजेरा, धर्म चंद खेम राज कोठारी परिवार रिछेड, मोडी देवी मोहनलाल कोठारी परिवार मजेरा, कमला बाई भेरुलाल सिंघवी झालो की मंदार, सज्जन बाई चुन्नी लाल पामेचा परिवार झालो की मंदार, रुक्मिणी बाई भेरु लाल सिंगवी परिवार गांवगुड़ा, पुष्पा बाई भंवरलाल पामेचा परिवार झालो की मंदार, मंजु बाई सोहनलाल कोठारी परिवार झिलवाडा कमला बाई राजमल राठौड़ परिवार मजेरा, जुटे हुए हैं।
अध्यक्ष मोहन लाल पामेचा ने सभी कार्यकर्ताओ और मेवाड़ के उभरते संगीतकारों का हौसला अफजाई कर कहा कि अगली पुण्यतिथी पर विशाल मेडिकल केम्प लगाकर मानव सेवा का कार्य करेंगे यही गुरुदेव को सच्ची पुण्यतिथी होगी सभी गुरुभक्तों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया उपाध्यक्ष अशोक बाफना ने मेडिकल केम्प ओर स्कूल बचो को पाठ्यपुस्तक वितरण का सुजाव दिया चंदनमल संघवी ने गुरुदेव के मेवाड पर उपकार पर विशेष जानकारी दी।
महामंत्री श्री पाल कोठारी ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया मंत्री किशन सिंघवी ने सारी व्यवस्था सुसारु रूप से देख रेख कर मेहमानों की आवभगत की नवयुवक मंडल अध्यक्ष अम्रत कोठारी ने नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओ की हौसला अफजाई की।