पालघर। समण संस्कृति संकाय एव् जैन विश्व भारती लाडनू के तत्वावधान में जैन विद्या भाग 1 से भाग 9 तक परीक्षा दो चरण में दि.17 व 18 नवंबर को तेरापंथ भवन पालघर के तुलसी सभागार में आयोजन किया गया। जिसमे 10 वर्ष के बच्चो से 60 वर्ष तक के वरिष्ठ परीक्षार्थियों की सहभागिता रही। दोनों दिन मिलाकर कुल 67 परीक्षार्थियों ने जैन विद्या के अलग अलग भाग की परीक्षा दी। जिसमे 9 परीक्षार्थियों ने चेन्नई में पूज्यप्रवर के सान्निध्य में जैन विद्या की परीक्षा दी। जैन विद्या परीक्षा के सफल एवम् शालिनता पूवर्क आयोजन में केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल जी तलेसरा सह केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ के साथ विरार से समागत निरीक्षिका मंजू जी सोलंकी और कैलास जी जैन की उपस्तिथि रही। सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़ की विशेष उपस्थिति रही ।