नई दिल्ली:पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट सिलसिला जारी है। 19 नवंबर 2018 को पेट्रोल की कीमतें 3 महीने के निचले स्तर पर आ गये हैं। वहीं डीजल के दाम भी 2 महीने के निचले स्तर पर आ चुके हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.52 रुपए है। इससे पहले 19 अगस्त को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.40 रुपए थी। इसके बाद से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। इसी तरह 19 नवंबर 2018 को एक लीटर डीजल की कीमत 71.39 रुपए है जो 19 अगस्त को 73.77 रुपए थी।
क्यों घट रहे दाम
बाजार के जानकारों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में लगातार गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में बीते 40 दिनों में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
आगे भी जारी रहेगी कटौती
बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी कटौती जारी रह सकती है। एंजल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक लगातार कच्चे तेल के दाम में कटौती होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आ रही है। आने वाले दिनों में यह कटौती भी ज्यादा देखी जा सकती है। गुप्ता का कहना है कि अगले एक महीने में क्रूड की कीमतें 50 से 48 डॉलर तक आ सकती है। जिसके चलते पेट्रोल के दाम में 2 से 3 रुपए की गिरावट देखी जा सकती है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक सोमवार पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर कटौती देखने को मिली है। देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली और मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 76.52 आैर 82.04 रुए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में कटौती 18 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 78.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम होने के बाद दाम 79.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
प्रमुख शहरों में डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक सोमवार को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 71.39 और 73.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती होने के बाद यहां पर डीजल के दाम 74.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 75.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
3 महीने के निचले स्तर पर आए पेट्रोल की कीमतें
Leave a comment
Leave a comment