मुंबई:आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म Thugs of Hindostan का कलेक्शन गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। हालत ये है कि पहले हफ्ते में ही फिल्म की कमाई 52 करोड़ से महज 2 करोड़ रूपए ही रह गई है। जी हां, बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ ने रिलीज के बाद आठवें दिन महज 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है। जो बेहद कम है। ये साफ है कि ऑडियंस और क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट का फिल्म पर बेहद बुरा असर पड़ा है। फिल्म की कमाई लगातार कम होती जा रही है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म शायद ही अपने 300 करोड़ के बजट की भरपाई कर पाए।
‘रेस-3’ जैसा हुआ हाल…
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ और ‘रेस 3’ का हाल एक-जैसा बताया है। उनका मानना है कि अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं। सलमान खान स्टारर ‘रेस-3’ ईद के मौके पर रिलीज हुई, जबकि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ ने दीवाली पर कब्जा किया। लेकिन बेदम कहानी की वजह से दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। जबकि ‘बाहुबली 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘राज़ी’, ‘संजू’, ‘स्त्री’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
फर्स्ट डे कलेक्शन के मुकाबले आधी से भी कम हुई कमाई…
फिल्म ने पहले दिन जहां 52 करोड़ से ज्यादा रूपए कमाए थे। वहीं छठे दिन तक इसका कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ ही रह गया। फिल्म ने तीन दिनों में ही 101 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म अपने 300 करोड़ के बजट की लागत निकाल पाएगी या फिर प्रोड्यूसर्स को नुकसान पहुंचाएगी।
1 हफ्ते में ही निकला ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का दम
Leave a comment
Leave a comment