उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक राजपत्रित अधिकारी के घर में जन्मी एवं पली बढ़ी मेधा अग्रवाल आज फैशन व मॉडलिंग जगत में जिस तेजी के साथ नित नए आयामों को हासिल कर रही हैं वह उनकी मेहनत और लगन का प्रतिफल है।बीते दिनों लखनऊ फैशन वीक में मेधा जब रैंप पर उतरीं तो हजारों दर्शकों के बीच ऐसा लग रहा था मानों ब्रह्मांड सुंदरी ने अचानक दस्तक दे दी हो। मेधा बचपन से ही सौंदर्य जगत में अपना कैरियर स्थापित करने के लिए लालायित रही हैं। और आज उनके पास सौंदर्य व फैशन जगत से जुड़े तमाम बड़े अवसर भी हैं। जिनमें वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर संघर्ष की एक नई इबारत लिख रही हैं। हालांकि इस लड़ाई में वह अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके आर्मी ऑफीसर पति भी उनका भरपूर साथ देते हैं। तभी तो मेधा अपने कैरियर को बुलंदी के उस चरम तक ले जा चुकी हैं जहां से उनकी कीर्ति चहुं ओर वेग के साथ रफ्तार पकड़ रही है। दून की खूबसूरत वादियों से लबालब हसीन मेधा स्वभाव से बड़ी ही सरल व सौम्य हैं। उनकी खूबसूरती में उनकी सादगी मानो आभूषण बनकर उभरी हो। मेधा जल्द ही रुपहले पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मेधा जल्द ही बॉलीवुड शहंशाह, सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ अपने कैरियर की ऊंची उड़ान भरेगी।
– सोम प्रकाश “शिवम”
खूबसूरती और प्रतिभा का संगम मेधा अग्रवाल
Leave a comment
Leave a comment