मुंबई: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में पूरे देश भर में एक बार फिर से शुरू किए जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के आयोजन को क्या नेता क्या अभिनेता सभी का खूब प्रतिसाद मिल रहा हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मीरा भायन्दर के आमदार नरेंद्र मेहता से मिलने अभातेयुप सदस्य भूपेश कोठारी, दीपक समदरिया और राजेश कोठारी ने मुलाकात कर अभातेयुप द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की रूप रेखा को रखा। साथ ही मेगा ब्लड डोनेशन की जानकारी भी रखी। अभातेयुप के इस मानव सेवा के उपक्रम की जमकर तारीफ करते इस पूरे अभियान को अपनी ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कही।
विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि इसे मानवता के लिए श्रेष्ठ कार्य कहा जा सकता हैं। साथ ही जनसामान्य से अपील की कि इस कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा जुड़े ओर रक्तदान करें। साथ ही अभातेयुप से भुपेश कोठारी और MBDD संयोजक दीपक समदरीया , राजेश कोठारी , नरेश चपलोत को रक्तदान कार्यक्रम के सफलता की शुभकामनाएँ प्रेषित की । वही पदाधिकारियों ने नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी एवं महाराष्ट्र स्टेट सेक्रेटरी बीजेपी सुरेश के शाह से मुलाकात कर उनके सम्मुख भी कार्यक्रम की जानकारी रखी। सुरेश शाह ने भी अपना समर्थन अभातेयुप टीम को प्रदान किया।
अभातेयुप के ब्लड डोनेशन ड्राइव को मिल रहा है प्रतिसाद
Leave a comment
Leave a comment