होबार्ट:ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के कप्तान एरोन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद अपने बल्लेबाजों से भारत के खिलाफ दो महीने बाद होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चल पाए।
उसकी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाई। फिंच ने जनवरी में भारत के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज के संबंध में कहा, ‘हार के कारण हम सभी पर दबाव है और इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारे लिए अगले दो महीने के अंतर उचित संतुलन तैयार करना महत्वपूर्ण है।’ बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से हरा दिया।
उन्होंने कहा, ‘हमारी बैटिंग बेहद खराब रही। न तो मैंने अच्छा खेला और न ही अन्य साथी ने। अगर हमें जीतने के बारे में सोचना है तो ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, मार्कस स्टॉनिस को अच्छा खेलना होगा।’ गौरतलब है कि इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि अगले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।
उल्लेखनीय है कि भारत को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। एक ओर जहां भारतीय टीम फॉर्म में है और लगातार जीत दर्ज कर रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलने की कोशिश कर रही है। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बॉल टैंपरिंग में फंसने के झटके से अब भी वह उबर नहीं सकी है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि भारतीय टीम दौरे पर मेजबान को आसानी से हरा देगी।
बॉल टैंपरिंग में फंसने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगाया था। इस बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके वर्ल्ड कप मिशन में बड़ा झटका लगा। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर उसके लिए तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज कप्तान और उपकप्तान के दायित्व निभाने के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में अहम योगदान निभा रहे थे।
भारत के खिलाफ मैचों से पहले खुद में करें सुधार : एरोन फिंच
Leave a comment
Leave a comment