मुंबई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे द्वारा दिपावली स्नेह मिलन का आयोजन 11 नवम्बर 2018 को शाम 6 बजे, काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में आयोजित किया गया था। “ये शाम मस्तानी ” इस संगीतमयी शाम के मुख्य अतिथी थे लायन हनुमान अग्रवाल, श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रमनलाल अग्रवाल व ओेमप्रकाश भजनलाल अग्रवाल।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे समिती के चेअरमन श्री. महेश बंसीधर अग्रवालजी ने बताया की इस कार्यक्रम में रेखा गुप्ता, शिवकांत खेतान, अनुप गुप्ता, सुमन अग्रवाल, सुरेंद्र रुईया, ब्रिजबिहारी मित्तल व अन्य कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिती लगायी। दर्शना अग्रवाल, बरखा अग्रवाल व पद्मा अग्रवाल भी इस गीत संगीत भरी शाम में उपस्थित थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे के अध्यक्ष कैलाश गोयल, सुभाषजी, अनिल, संदिप, नितिन, बबिता, महेश, राजीव, राजेश, सुरेश, विकास, संजीव, विरेंद्र, ओेमप्रकाश, अनिल, चर्तुभुज, अरुण, प्रविण, पवन, अशोक, राकेश, वेंकटेश, संजय व सुरेशजी ने विशेष भुमिका निभाई। कार्यक्रम का सुत्र-संचालन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन आर. अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ द्वारा उपहार दिये गये व सुरुची भोजन का सभी के लिये इंतजाम किया गया था। तिरुपती ईव्हन्ट द्वारा आयोजित इस संगीतमयी कार्यक्रम का लुफ्त सभी अग्रवाल बंधुओे द्वारा उठाया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का दीपावली स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment