नया प्लैटफॉर्म
परेल क्षेत्र देशभर से आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां टाटा स्मारक अस्पताल (कैंसर उपचार के लिए), केईएम अस्पताल, वाडिया हॉस्पिटल (बच्चों के लिए), ग्लोबल अस्पताल, एमजीएम अस्पताल, हैफ्केन इंस्टिट्यूट और पशु चिकित्सा अस्पताल स्थित हैं। इस स्टेशन पर रविवार से 320 मीटर लंबे नए प्लैटफॉर्म की शुरुआत की गई है।
शौचालय
मध्य रेलवे के 6 स्टेशनों पर नए शौचालय की शुरुआत की गई है। इनमें से सैंडहर्स्ट रोड, विद्याविहार, डोंबिवली, उल्हासनगर, कलवा और अटगांव का नाम शामिल है।
अन्य सुविधाएं
सभी 77 उपनगरीय स्टेशनों पर 318 नए एटीवीएम। 10 स्टेशनों पर आईपी आधारित उपनगरीय ट्रेन इंडिकेटर। 6 स्टेशनों पर 206 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और भिवंडी रोड और नवदे रोड स्टेशनों पर 2 बुकिंग कार्यालय शामिल हैं।
एफओबी
मध्य रेलवे के शिवडी, मुंब्रा, भांडुप, परेल, कलवा और घाटकोपर स्टेशनों पर रविवार को 6 नए एफओबी का उद्घाटन किया गया। वर्ष 2014 से अब तक कुल 64 एफओबी मध्य रेलवे के तहत बनाए गए हैं। इसके अलावा 40 और एफओबी का काम चल रहा है। साथ ही उपनगरीय स्टेशनों के सभी 273 प्लैटफॉर्म पर प्लैटफॉर्म की ऊंचाई 900 मिलीमीटर तक बढ़ाई जा चुकी है।
लिफ्ट, एस्केलेटर
मध्य रेलवे के 23 स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर की शुरुआत रविवार से हुई है। इनमें से लोनावाला (02), नाहुर (01), करी रोड (01), ठाणे (02), घाटकोपर (02), कलवा (01), भायखला (02), मुलुंड (01), माटुंगा (01), शिवडी (01), अंबरनाथ (01), कल्याण (02), वडाला रोड (03), आसनगांव (03), कसारा (01), मानखुर्द (02), शहाड (01), दादर (02), चेंबूर (02), कर्जत (01), दिवा (01), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (02) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (06) एस्केलेटर शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही 6 स्टेशनों पर 10 लिफ्ट लगाई गई हैं। इनमें ठाणे-2, तिलक नगर-2, वडाला रोड-3, चेंबूर-1, डोंबिवली-1 और कल्याण-1 लिफ्ट शामिल हैं। इनके अलावा 16 के लिए काम चल रहा है।
रविवार को सेंट्रल रेलवे पर खुला सुविधाओं का पिटारा
मुंबई:रविवार को मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है। इनमें पनवेल-पेन के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत से लेकर 23 स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर शुरू करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रविवार को खारकोपर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मुंबई उपनगरीय सेवा का चौथा कॉरिडोर ‘नेरुल-सीवुड्स दारावे / बेलापुर-खारकोपर (चरण I) नई लाइन, ‘पनवेल-पेन’ विद्युतीकरण काम का उद्घाटन और ‘बेलापुर / नेरूल – खारकोपर’ पर ईएमयू सेवा और ‘वसई रोड-दिवा-पनवेल-पेन’ पर मेमू सेवा की शुरुआत की गई।
Leave a comment
Leave a comment