गयाना:आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 ग्रुप-बी के एक हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 7 विकेट पर 133 रन बनाए, जो उसका भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर भी है। जवाब में भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान मिताली राज (56) के जोरदार अर्धशतक के बदौलत 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मिताली ने अपनी शानदार पारी में 47 गेंद खेलीं और 7 चौके लगाए। उनके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।
विजयी चौका वेदा कृष्णमूर्ति ने लगाया। शानदार हाफ सेंचुरी लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज मिताली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 11 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें 9 बार भारत ने तो 2 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।
भारत की जोरदार शुरुआत
पाकिस्तानी पारी को संवारने वाली बिस्माह मारूफ (49 गेंदों पर 54) और निदा दार (35 गेंदों पर 52) ने हालांकि विकेट को नुकसान पहुंचाया, जिससे कारण उसकी टीम को दो बार पांच रन की पेनल्टी लगी। इस तरह से भारतीय पारी दस रन से शुरू हुई। मिताली राज (47 गेंदों पर 56 रन) और स्मृति मंधाना (28 गेंदों पर 26 रन) ने इन दस रन की मदद से पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत की नायिका रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए, जिससे भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत अब ग्रुप-बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो गई है।
भारत अपना अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड से खेलेगा। भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव किए थे, लेकिन इस मैच में अनुभवी मिताली ही पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी। पिछले छह मैचों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रही मंधाना ने भी उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे। अमूमन क्रीज पर पांव जमाने में थोड़ा समय लेने वाले मिताली ने डायना बेग के पहले ओवर में चौका जड़कर अपने इरादे जतला दिए थे, जबकि मंधाना ने अमन अमीन के अगले ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाकर अपना आत्मविश्वास जगाया।
मिताली ने अमीन और आलिया रियाज पर दो-दो चौके जमाए, जिससे 8वें ओवर में भारत 50 रन के पार पहुंचा। मंधाना विश्व टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही, लेकिन इसके तुरंत बाद वह डीप स्क्वेयर लेग पर कैच दे बैठी। उनका स्थान लेने के लिए आईं युवा जेमिमा रोड्रिगेज भी अपनी ख्याति के अनुरूप स्ट्रोक नहीं खेल पाई और 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर निदा दार को वापस कैच देकर पविलियन लौटी। मिताली ने हालांकि रन बटोरने जारी रखे और अमीन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका जड़कर 42 गेंदों पर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया।
डायना बेग की गेंद पर जब उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया तब भारत को 14 गेंदों पर केवल 7 रन की दरकार थी। मिताली ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। हरमनप्रीत के साथ वेदा कृष्णमूर्ति 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। मिताली को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत
Leave a comment
Leave a comment