मुंबई:आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का चौथे हफ्ते में भी जलवा बरकरार है। 19 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और तीसरे हफ्ते तक आते-आते इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है और अब तक इसकी कुल कमाई 109.60 करोड़ रुपये हो चुकी है। पिछले हफ्ते की अगर बात करें तो ‘बधाई हो’ ने शुक्रवार को 2.35 करोड़, शनिवार को 3.55 करोड़, रविवार को 3.85 करोड़, सोमवार को 1.45 करोड़, मंगलवार को 1.55 करोड़, बुधवार को 1.25 करोड़, गुरुवार को 1.35 करोड़ समेत कुल 15.35 करोड़ की कमाई की।
फिल्म में आयुष्मान और सान्या के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव लीड रोल में हैं। विनीत जैन द्वारा प्रड्यूस की गई यह फिल्म जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है।
‘बधाई हो’ एक ऐसे कपल की कहानी है, जो रिटायरमेंट की उम्र में पैरंट्स बनने वाला है। यह शॉकिंग न्यूज होती है और उन सब को यह समझ नहीं आता कि वे नाते-रिश्तेदारों से लेकर पास-पड़ोस वालों का इस खबर को लेकर कैसे सामना करें। हालांकि, फिल्म में बेहद खूबसूरती से जॉइंट फैमिली सिस्टम और मिडिल क्लास वैल्यूज को पेश करने की भी कोशिश की गई है।
चौथे हफ्ते में भी ‘बधाई हो’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार
Leave a comment
Leave a comment