जयपुर। दीपावली का त्यौहार, लाईटो की चकाचैंध, दुनिया की मनोरंजन की राजस्थानी, जुआ, खरीदारी, तथा शानदार खान-पान के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात लास वेगास के कसीनो को जयपुर ज्वैल्स फाउंडेशन के दीपावली बॉल में कसीनो थीम पर हुबहु वर्चुअल कसीनो बनाया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हितेष भांडिया ने बताया की जयपुर ज्वैल्स फाउंडेशन की दीपावली पार्टी का आयोजन एक अनोखे अंदाज में होटल केके रॉयल डेज में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री नीरज भंडारी ने बताया कि इस पार्टी से उसके लोटस हॉल को पुरा कसीनो मे बदल दिया गया। कसीनो के असली अंदाज में पोकर, तीन पत्ती, रूलेट सेवन अप सेवन डाउन, डर्बी, ब्लेक जैक, रेसिंग, इत्यादि गेमस् की टेबल्स लगाई गई एवं वर्चुअल मनी से कसीनो के कॉइंस देकर मनोरंजन के लिए असली कसीनो का रूप दिया गया।
नीरज भंडारी ने बताया की इस अवसर पर बाहर से आई हुई विदेशी कलाकारो ने विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियो का प्रदर्शन किया जिसमें तुर्की का बेले डांस, भारतीय बॉलीवुड नम्बर पर डांस, अरेबीयन खीलजी डांस, मैक्सिकन jarabe tapatio (मैक्सिकन हेट डांस), ब्राजिलीयन सांभा डांस आदि की मन मोहक प्रस्तुतियों से समां बांध लिया। देर रात तक चले इस आयोजन का उपस्थित सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया एवं इस आयोजन को सराहा। सभी पुरूष काले रंग के सूट व कपडो में सिर पर हेट लगाये तथा महिलाएं लाल रंग के गाउन पहनकर लास वेगास के माहौल का सा अहसास करा रही थीं।
जयपुर ज्वैल्स फाउंडेशन की दिवाली पार्टी में जयपुर को बनाया लास वेगास
Leave a comment
Leave a comment