मुंबई। आचार्य महाप्रज्ञ विधा निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापन्थ धर्मसंघ के नवमाधिशास्ता विश्व विख्यात आचार्य तुलसी का 105 वा जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन से लेकर गरीब के झोपड़ी तक अणुव्रत का संदेश देते हुए उन्होने लाखो लोगो को व्यसनमुक्त बनाकर सन्यमार्ग पर परिचित किया। तेयुप अध्यक्ष रवि डोसी के अनुसार महान जैनाचार्य आचार्य श्री तुलसी के 105 वे जन्म दिवस का भव्य कार्यक्रम 11 नवम्बर 2018 रविवार को प्रातः 9.15 बजे से महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी में मनाया जा रहा है।
मिडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने कहा कि इस गरिमामय कार्यक्रम में आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री आणिमाश्रीजी व साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी , दिगम्बर समाज से परमपूज्य आचार्य विभवसागर जी म.सा , मंदिरमार्गी सम्प्रदाय से परम पूज्य मुनि प्रवर श्री भक्ति वल्लभ विजय जी म.सा स्थानकवासी सम्प्रदाय से महासती मंगलज्योति जी म.सा महासती रचिता श्रीजी म.सा का पावन सांनिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम संयोजक नवीन सेठिया व सह संयोजक राहुल मेहता व पूरन चपलोत, ने जानकारी दी मुख्य अतिथि के रूप में मालाबार हिल के विधायक मंगलप्रभात लोढा उपस्थित रहेंगे। गणपत डागलिया ने कहा राष्ट्र सन्त आचार्य श्री तुलसी ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया। मानवता के मसीहा को श्रद्धा नमन करने के लिए चारो समाज के विशिष्ट महानुभाव उपस्थित रहेंगे। अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र डागलिया ने परम पूज्य गुरुदेव तुलसी ने एक लाख कि. मी की पैदल यात्रा करके गांव- गांव, नगर -नगर ,में अहिंसा के व्यापक स्वरूप को जनमानस में प्रतिष्ठित किया। अशोक धींग, पवन बोलिया , मंत्री धनपत बैद, पंकज सुराणा, दिनेश धाकड़, पुष्पा कच्छारा, भावना वागरेचा, वन्दना वागरेचा, गुंजन सुराणा, साधना मेहता आदि तैयारियों में लगे हुए है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने दी।
कालबादेवी में आचार्य तुलसी के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों से
Leave a comment
Leave a comment