रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए चुनावी रैलियां कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने राफेल डील से लेकर नोटबंदी तक के मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा।
राहुल ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने एचएएल से छीनकर अनिल अंबानी को राफेल डील दिलवाई।’ उन्होंने कहा, ‘अनिल अंबानी की कंपनी ने एक भी हवाई जहाज नहीं बनाया जबकि एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है।’ राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विजय माल्या भागने से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिला।
पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने महिलाओं, पिछड़ों, किसानों और दलितों का पैसा उद्योगपतियों तक पहुंचाया है। उन्होंने राफेल के नाम पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘पीएम ने अपने उद्योगपति दोस्तों तक करोड़ों का फायदा पहुंचाया। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है।’
नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘नोटबंदी के नामपर गरीबों का पैसा बैंक तक पहुंचाया गया। उनसे कहा गया कि कालेधन की समस्या दूर कर दी जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा मार गरीबों ने झेली और उन्हें लाइनों में लगना पड़ा।’ राहुल ने कहा, ‘कोई सूट-बूट वाला नोटबंदी के बाद लाइन में नहीं लगा। कोई बताएगा कि गरीबों को लाइन में लगकर क्या मिला?’
चुनावी रैली में PM मोदी पर बरसे राहुल
Leave a comment
Leave a comment